अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राष्ट्रवादी कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है, बल्कि चुनावी लोगों का जमघट

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने साधा निशाना

नाशिक/दि.9 – राष्ट्रवादी कांग्रेस कोई राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि यह चुनाव जीत सकने वाले कुछ लोगों का जमघट है. शरद पवार आज तक यही करते आये है और वे आगे भी खुदको व अपने परिवार को किसी ना किसी तरह से चुनावी जीत हासिल करवाते हुए सत्ता के साथ नजदीकी ही साधते रहेंगे. इस आशय के शब्दों में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा.
अपने द्वारा स्थापित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 18 वे स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि, महाराष्ट्र की मिट्टी में केवल जनसंघ, शिवसेना व मनसे ऐसे तीन ही राजनीतिक दलों का निर्माण व गठन हुआ और इन तीनों दलों के 99 फीसद कार्यकर्ता सर्वसामान्य घर-परिवारों से वास्ता रखते है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन महाराष्ट्र से बाहर हुआ था और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने केवल उन लोगों का समावेश रहता आया है, जो चुनाव जीतते रहे है और जिन्हें सत्ता के साथ जुडे रहने की लालसा रही. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, राजनीति में सफलता प्राप्त करने के लिए लंबे संयम का होना जरुरी है. आज जिन लोगों को भाजपा व पीएम मोदी की सफलता दिखाई दे रही है, उसके पीछे अटल बिहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, प्रमोद महाजन व गोपीनाथ मुंडे जैसे कई भाजपा नेताओं द्वारा सालोंसाल की गई मेहनत है.

Related Articles

Back to top button