नवल बजाज नये एटीएस प्रमुख
मुंबई /दि.20- ढाई माह से रिक्त राज्य आंतकवाद विरोधी पथक (एटीएस) प्रमुख के रुप में वरिष्ठ आईपीएस नवल बजाज की नियुक्ति की गई है. बुधवार को बजाज की नियुक्ति का आदेश जारी हुआ. 1995 बैच के अधिकारी बजाज ने मुंबई शहर में पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, विशेष शाखा अतिरिक्त आयुक्त, कोंकण परिक्षेत्र विशेष पुलिस महानिरीक्षक, राज्य अपराध शाखा के अप्पर पुलिस महासंचालक और केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. सीबीआई में उन्होंने कोयला घोटाले की जांच की थी. उपरान्त उन्हें पुन: महाराष्ट्र भेज दिया गया. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण बजाज को नियुक्ति की प्रतीक्षा थी.
एटीएस प्रमुख सदानंद दाते गत 27 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के महासंचालक बनाये गये. तब से एटीएस प्रमुख पद रिक्त था. अतिरिक्त कार्यभार विशेष पुलिस महानिरीक्षक सी. के. मीना को सौंपा गया था. अब बजाज इस पद का दायित्व देखेंगे.