गडचिरोली में नक्सली हमले का प्रयास नाकाम
6 कुकर बम सहित 9 आईईडी व 3 क्लेमोर विस्फोटक नष्ट
* नक्सल विरोधी विशेष पथक ने की शानदार कार्रवाई
गडचिरोली/दि.7- चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने हेतु नक्सलवादियों द्वारा रचे गये षडयंत्र को पुलिस के नक्सल विरोधी विशेष पथक ने गडचिरोली में नाकाम कर दिया. जिसके तहत नक्सलवादियों द्वारा जमीन के भीतर गाडकर रखे गये 6 कुकर बम सहित 9 आईईडी व 3 क्लेमोर विस्फोटकों को जब्त करने के साथ ही नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई टिपागढ पहाडी परिसर में नक्सल विरोधी विशेष पथक सहित केंद्रीय आरक्षित पुलिस दल, जलद प्रतिसाद पथक (क्यूआरटी) तथा बम शोधक व नाशक पथक (बीडीडीएस) द्वारा की गई.
जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान आईईडी हमले करने की योजना के तहत माववादियों द्वारा टिपागढ परिसर में कुछ विस्फोटकों व क्लेमोर माइंस को जमीन में गाडकर रखे जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके चलते पुलिस ने टिपागढ के पहाडी परिसर में खोज अभियान चलाया और इस समय विस्फोटकों व डिटोनेटर से भरे 6 प्रेशर कुकर तथा विस्फोटकों व जंग लगे लोहे के टूकडे से भरे तीन क्लेमोर पाइप बरामद हुए. साथ ही अन्य तीन क्लेमोर पाइप में किसी भी तरह के विस्फोटक नहीं भरे हुए थे. इसके साथ ही जांच पथक को इसी स्थान पर प्लास्टिक की थैली में बारुद, दवाईयां व कंबल भी बरामद हुए. जिसके बाद डीडीडीएस पथक की सहायता से 9 आईईडी व 3 क्लेमोर पाइप को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया. साथ ही शेष सभी साहित्य को भी जला दिया गया. इस मामले में पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुुरु कर दी है.
* डेढ लाख का कुख्यात ईनामी नक्सली शंकर पकडा गया
इसके साथ ही गडचिरोली पुलिस ने तेलंगणा रोड से हाल ही में एक नक्सलवादी को गिरफ्तार किया है. कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहने वाले शंकर वंगा कुदायम (34) नामक इस कुख्यात नक्सलवादी पर डेढ लाख रुपयों का इनाम भी था. मूलत: बिजापुर जिले का रहने वाला शंकर वर्ष 2015 से नक्सली संगठन के साथ जुडा हुआ है.