एनडीए सरकार 2047 के विकसित भारत का संकल्प साकार करने की ओर बढ रही- नड्डा
जेपी नड्डा के आवास पर अटल जी के जन्मदिन अवसर पर एनडीए की बैठक
दिल्ली/दि.26-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्मशती पर बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के नेताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश खुद को वैश्विक महाशक्ति के रुप में स्थापित कर चुका है और अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल कर रहा है. एनडीए सरकार 2047 के विकसित भारत का संकल्प साकार करने की ओर बढ रही है. बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, टीडीपी नेता और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, अपना दल-एस अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, जद-एस नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी, केंद्रीय मंत्री और हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी और आरएलएम के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा मौजूद थे. गौरतलब है कि एनडीए का गठन अटल जी ने ही 15 मई 1998 को किया था.