ना उद्धव, ना राज, मुंबई दोनों से नाराज
ओपीनियन पोल से सामने आयी जानकारी
* दोनों को इक्का-दुक्का सीटे मिलती दिख रही
मुंबई./दि.11 – चाहे मुंबई मनपा का चुनाव हो, या फिर लोकसभा या विधानसभा का चुनाव, अब तक यह समीकरण चला आ रहा था कि, मुंबई यानि ठाकरे. लेकिन इन दिनों यह समीकरण काफी हद तक कमजोर पडता दिखाई दे रहा है. क्योंकि मुंबई की 36 में से लगभग 13 सें 17 सीटों पर भाजपा को जीत मिलने की संभावना बन रही है. वहीं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को मात्र 5 से 9 तथा राज ठाकरे के नेतृत्ववाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को केवल 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
विधानसभा चुनाव से पहले आईएएनएस व मैट्रीज द्वारा ओपीनियन पोल के जरिए महाराष्ट्र का मूड जानने का प्रयास किया गया. जिसमें उपरोक्त जानकारी सामने आने के साथ ही यह भी पता चला कि, लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी की ओर रहने वाला महाराष्ट्र का रुझान अब विधानसभा चुनाव से पहले महायुति की ओर झूक रहा है. इसी ओपीनियन पोल के जरिए यह जानकारी भी सामने आयी है कि, मुंबई पर ठाकरे परिवार की अब पहले जैसी मजबूत पकड नहीं रही. साथ ही उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे को लेकर मुंबईवासियों में काफी हद तक नाराजगी भी है. ऐसे में आईएएनएस व मैट्रीज ओपिनियन पोल के इस अनुमान को महाविकास आघाडी के साथ ही ठाकरे परिवार से वास्ता रखने वाले उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है.