अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

चाचा का शव रखी शीतपेटी का शॉक लगकर भतीजे की मौत

यवतमाल/दि.17 – यहां से पास ही स्थित आर्णी तहसील अंतर्गत जवला गांव में एक बेहद अजीबो-गरीब घटना घटित हुई. जब चाचा का शव रखी शीतपेटी का शॉक लगकर भतीजे की मौत हो गई. एक ही घर में एक ही दिन के दौरान 2 लोगों की मौत हो जाने से संबंधित परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा है. साथ ही पूरे गांव में हडकंप व्याप्त हो गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार 14 अगस्त की दोपहर 3 बजे जवला के पूर्व सरपंच प्रभाकर गुल्हाणे (80) का लंबी बीमारी पश्चात निधन हो गया था. जिनके पार्थिव पर गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाना था. ऐसे में शव को सुरक्षित रखने हेतु आर्णी से शीतपेटी मंगाई गई थी. जिसमें प्रभाकर गुल्हाणे का पार्थिव शरीर रखकर शीतपेटी को शुरु किया गया. इस समय शीतपेटी की वायरिंग में कुछ बिगाड रहने के चलते शीतपेटी में विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था और जैसे ही प्रभाकर गुल्हाणे के भतीजे गणेश गुल्हाणे (57) ने शीतपेटी को हाथ लगाया, वैसे ही गणेश गुल्हाणे को बिजली का जोरदार झटका लगा और वे जगह पर ही गिर गये. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही आर्णी के ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने गणेश गुल्हाणे को मृत घोषित कर दिया. गणेश गुल्हाणे के परिवार में पत्नी, एक बेटा व दो बेटिया है.

Related Articles

Back to top button