अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भांजा रो रहा था, गुस्से में मामा ने मार डाला

धुले/ दि. 7- चालीसगांव रोड थाने की हद में रोंगटे खडे कर देनेवाली घटना उजागर हुई है. एक व्यक्ति ने अपने भांजे के सतत रोने से तंग आकर गुस्से में उसकी हत्या कर दी. चार वर्ष के भांजे को यमलोक पहुंचाने वाले आरोपी मामा नुरूल अहमद (22) को पुलिस ने पकडकर हवालात में डाल दिया है. फिरदोस नगर में यह नन्हा बालक अपनी मां के साथ ननिहाल आया था. नुरूल के साथ वह खेल रहा था. अचानक बच्चे ने जोर से रोना शुरू कर दिया. वह चुप नहीं हो रहा था. सभी प्रयास धरे रह गए. उसके रोने से संतप्त नुरूल ने बच्चों को उठाया और पानी के ड्रम में डुबोकर उसकी जान ले ली. उसकी मां बच्चे को खोजने आयी. वह दिखाई नहीं दिया. काफी खोज के बाद बगल वाले कमरे में ड्रम में बच्चे का शव बरामद हुआ.

Back to top button