अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

न्यू इंडिया को-ऑप. बैंक का संचालक मंडल बर्खास्त

आरबीआई ने की कार्रवाई

मुंबई /दि. 14- भारतीय रिझर्व बैंक ने आज एक बडी कार्रवाई करते हुए न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (मुंबई) के संचालक मंडल को अगले 12 माह के लिए बर्खास्त करते हुए बैंक पर प्रशासक की नियुक्ति कर दी है. साथ ही प्रशासक की सहायता के लिए एडवाईझर कमिटी भी नियुक्त की गई है. अपनी इस कार्रवाई के साथ ही रिझर्व बैंक ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर काफी कडे प्रतिबंध भी लगाए है. जिसके चलते अब यह बैंक किसी को भी नया कर्ज नहीं दे सकेगी और किसी मौजूदा कर्ज का नूतनीकरण भी नहीं कर सकेगी. साथ ही अब यह बैंक नए निवेश को स्वीकार नहीं कर सकेगी तथा खुद भी कहीं कोई निवेश नहीं कर सकेगी. रिझर्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हाल-फिलहाल के दिनों में बैंक में चल रही आर्थिक अनियमितता को ध्यान में रखते हुए निवेशकों के हितों का रक्षण करने हेतु यह कदम उठाया गया है.

Back to top button