अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

वर्धा में 38 करोड से नई सडकें

केन्द्रीय मंत्री गडकरी की सौगात

वर्धा/ दि. 4- हिंगणघाट तहसील के प्रसिध्द संत भोजाजी महाराज देवस्थान को जानेवाले श्रध्दालुओं की खातिर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 38 करोड की लागत से सडक निर्माण की घोषणा की है. फंड मंजूर हो जाने की जानकारी खबर में दी गई है. प्रति माह लगभग 5 लाख श्रध्दालु इस देवस्थान में आते हैं. यह भी उल्लेखनीय है कि पूरण पोली के नैवेद्य के कारण यह देवस्थान प्रसिध्द है..
देवस्थान को सडक के निर्माण के बारे में पत्र प्राप्त हुआ है. अध्यक्ष डॉ. विजय पर्बत, सचिव शिवदास पर्बत, उपाध्यक्ष धनराज मेश्राम, ट्रस्टी राजेंद्र ढवले, नामदेव गाढवे, रमेश ठाकरे, रामाजी कोपरकर, विनोद आष्टानकर, शालिनी निखार, महेश कोसुरकर, सरपंच श्रावण काचोले, उप सरपंच नरेंद्र पाटिल ने नितिन गडकरी के प्रति अभार व्यक्त किया है. आजन सारा, हिवरा, वडनेर, फुकटा, वरण गांव, कान्होली, टाकली, मणसावली आदि ग्राम पंचायतों द्बारा पुल बनाने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका हैं.

Back to top button