अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला शहर के न्यू तापडिया नगर का रेलवे गेट 8 दिन के लिए बंद

क्षेत्र के नागरिकों को हो रही परेशानी

अकोला /दि. 3- शहर के न्यू तापडिया नगर की तरफ जानेवाले मार्ग का रेलवे फाटक मार्ग की देखरेख व दुरुस्ती करने के लिए 8 दिन बंद रखा गया है. इस कारण हजारो नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. लंबी फेरी लगाकर नागरिकों को शहर में पहुंचना पड रहा है.
मध्य रेलवे मार्ग के फाटक नं. 38-ए यह 1 जनवरी को सुबह 6 बजे से रेलवे मार्ग की देखरेख व दुरुस्ती के लिए बंद किया गया है. यह रेलवे गेट 8 जनवरी की रात 8 बजे तक यातायात के लिए बंद रहेगा. मध्य रेलवे ने 8 दिन रेलवे फाटक बंद रख परिसर के नागरिकों को परेशान कर दिया है. अब तक मध्य रेलवे की तरफ से मार्ग के देखरेख व दुरुस्ती का कार्य रात के समय यातायात बंद रख किया जाता था. इस समय पहली बार लगातार 8 दिन 24 घंटे यातायात बंद किया. रात को काम कर पूरा दिन फाटक यातायात के लिए शुरु रखा जा सकता था. लेकिन मध्य रेलवे ने नागरिकों की असुविधा का विचार न करते हुए सीधे 8 दिनों तक रेलवे फाटक बंद रखने का मनमाना निर्णय लिया. जठारपेठ से न्यू तापडिया नगर की तरफ जानेवाला यह सर्वाधिक चहलपहल वाला मार्ग है. अब परिसर के नागरिकों को गेट बंद रहने से लंबी फेरी लगाकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना पड रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

Back to top button