नागपुर/दि.30- प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार 200 विधायकों के समर्थन के कारण भले ही स्थिर कही जा रही है. किन्तु विधायकों की फंड की मांग के कारण प्रदेश की आर्थिक दशा दिनोंदिन बिगड़ रही है. आर्थिक स्थिति संभालने के लिए वित्त विभाग शीघ्र ही नये टैक्स लगाने जा रहा है. पेट्रोल और डीजल प्रति लीटर एक रुपया महंगा हो सकता है. बार एंड रेस्टोरेंट और भी 10 से 15 प्रतिशत टैक्स बढ़ाये जाने का प्रस्ताव तैयार है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जमा राजस्व का 65 प्रतिशत खर्च अधिकारी -कर्मचारियों के वेतन, भत्ते और आस्थापना पर हो रहा है. ऐसे में नई योजना और प्रकल्पों के लिए फंड की घोषणा हो रही है. इसलिए राजस्व बढ़ाने उपरोक्त जिन्स के अलावा सोने-चांदी पर भी टैक्स बढ़ाए जाने की संभावना है.