अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

56 सीटों पर नये वोटर्स निर्णायक !

यवतमाल, आर्णी, चिखली, नागपुर की सीटें

नागपुर/ दि. 4- युवाओं में व्यवस्था परिवर्तन का माद्दा होता है. अनेक महापुरूषों का यह मानना है. वे युवाओं से समाज हित में सकारात्मक और विधायक कार्यो की अपेक्षा करते हैं. 20 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यही युवा मतदाता 50 से अधिक स्थानों पर चुनाव परिणाम बदलने की क्षमता रखते हैं, निर्णायक सिध्द होने का दावा किया जा रहा है. जानकारों ने दावा किया कि 56 जगह विजय की मार्जिन से अधिक नये वोटर्स अर्थात 18-19 साल के युवा वोटर के रूप में दर्ज हुए हैं.
इन स्थानों का समावेश
नागपुर दक्षिण, मुक्ताई नगर, कल्याण ग्रामीण, राजुरा, यवतमाल, नागपुर मध्य, आर्णी कलवण, श्रीगोंदा, चंदगड, नांदेड दक्षिण, उरण, चालीसगांव, साकोली, गेवराई, करमाला, नागपुर पश्चिम, कोरेगांव, शहादा, वसमत, डहाणू, सांगली, चिखली में जितने नये वोटर्स दर्ज हुए हैं. 2019 में यहां विजयी और पराजित प्रत्याशियों के बीच का अंतर उससे कम था. ऐसे ही 2019 में कामठी, साकरी, कराड दक्षिण, पुणे कैंटनमेंट,हातकनंगले, वर्सोवा, नाशिक पश्चिम क्षेत्र में जीत के अंतर से दर्ज नये वोटर्स की संख्या अधिक है.

Related Articles

Back to top button