अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सेल्फी लेते समय नवविवाहिता की किले से गिरकर मौत

10 दिन पहले ही हुई थी शादी, पति के साथ घूमने आयी थी

धाराशिव/दि.27 – इन दिनों मोबाइल प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अविभाज्य व अनिवार्य घटक बन गया है, जो चौबीसो घंटे साथ रहता है. जिसके जरिए कई लोग दिवानगी की हद तक अपनी सेल्फी फोटो व वीडियो निकालते है. परंतु मोबाइल में फोटो व सेल्फी लेने के चक्कर में कई बार जान भी चली जाती है. ऐसा ही एक मामला धाराशिव जिले के नलदुर्ग भुईकोट किले में घटित हुआ. जहां पर सेल्फी लेने के चक्कर में महज 10 दिन पहले विवाहबद्ध हुई मिलोफर अमीर शेख नामक युवती की मौत हो गई.
बता दें कि, धाराशिव जिले में नलदुर्ग किला बेहद प्रसिद्ध है, जो राज्य के भुईकोट किलों में सबसे बडा किला है. इस किले की तटबंदी करीब 3 किमी के दायरे में है. जिसमें 114 बुर्ज है. जिसके चलते इस किले को देखने हेतु समूचे राज्य से पर्यटक यहां पहुंचते है. जिनमें मिलोफर अमीर शेख नाम नवविवाहिता युवती का भी समावेश था. जिसकी 10 दिन पहले ही शादी हुई थी और वह अपने पति के साथ यहां पर घुमने के लिए आयी थी. नलदुर्ग किले के उपलाई बुर्ज पर पहुंचकर यह युवती खुद की सेल्फी लेने लगी और बेहद किनारे पर खडे रहकर सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड जाने की वजह से वह बुर्ज से नीचे गिर पडी. पश्चात उसे नलदुर्ग स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. परंतु इलाज के दौरान इस युवती की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button