अगला चुनाव देश के अस्तित्व की लडाई
उद्धव ठाकरे ने किया इंडिया आघाडी को जीताने का आवाहन
रायगढ/दि.1 – यदि आगामी चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता मिलती है, तो देश से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा तथा देश में तानाशाही का दौर शुरु हो जाएगा. यदि ऐसा होता है, तो पूरा देश एक तरह से किसी जेल में तब्दिल हो जाएगा और हमारी आने वाली पीढिया सत्ताधारियों की गुलाम हो जाएगी. अत: इससे बचने हेतु और लोकतंत्र को बचाये रखने हेतु इंडिया गटबंधन में शामिल दलों की देश में सरकार बनना बेहद जरुरी है. इस आशय का आवाहन शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा किया गया.
आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए उद्धव ठाकरे ने अभी से ही राज्य के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करना शुरु कर दिया है. जिसके तहत वे रायगढ के दौरे पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने कहा कि, उन्हें उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री बनने का सपना नहीं देखा था और उन्हें प्रधानमंत्री पद का सपना भी नहीं दिखाई देता है. बल्कि उनकी आंखों के सामने हमेशा भारत माता और संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को बचाने का संकल्प घुमता रहता है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, संविधान और लोकतंत्र को बचाये रखने हेतु भाजपा को देश और राज्य की सत्ता से बेदखल किया जाये.