एनआईए का दल पहुंचा छ. संभाजी नगर
मराठवाडा में एनआईए की एंट्री से बडी उत्सुकता

छ. संभाजी नगर/दि.21 – इस समय मुगल शहंशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर समूचे राज्य में राजनीतिक वातावरण तपा हुआ है और कब्र को खोद निकालने की चर्चा जारी रहने के दौरान ही नागपुर में दंगे व हिंसा भडकने की घटना घटित हुई. जिसमें नागरिकों सहित कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए. हालांकि इसके बावजूद पुलिस ने दहशत व हिंसा फैलाने के प्रयास को असफल कर दिया और अब पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई है तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है. इसी दौरान मराठवाडा का प्रमुख शहर रहनेवाले छत्रपति संभाजी नगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए का पथक पहुंच गया है. जिसके चलते कई लोगों की भौंहे तन गई है.
जानकारी के मुताबिक औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में भडके दंगे पश्चात मराठवाडा में भी तनाव निर्माण होने के संकेत है. जिसके चलते दिल्ली से एनआईए का एक पथक छत्रपति संभाजी नगर में पहुंचा है. साथ ही इस पथक ने परभणी, जालना व नांदेड का दौरा भी करते हुए कुछ संदेहितों की हलचलों पर ही नजर रखनी शुरु की है. इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आ रही है कि, एनआईए द्वारा एटीएस के अधिकारियों की भी सहायता ली जा रही है. साथ ही दंगो का इतिहास रहनेवाले जिलो में प्रत्येक गतिविधि पर बेहद बारिकी के साथ नजर रखी जा रही है.