अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवसेना नेता पर निहंगों ने किया जानलेवा हमला

पंजाब के लुधियाना की घटना

लुधियाना/दि.5 – अमर शहीद सुखदेव के वंशज रहने वाले तथा शिवसेना टकसाली के नेता संदीप थापर गोरा पर कुछ निहंग सिखों ने जानलेवा हमला करते हुए उन पर कई बार तलवार से वार किया. इस हमले में संदीप गोरा बुरी तरह घायल हुए. जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. पता चला है कि, संदीप गोरा शुक्रवार की सुबह एक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी स्कूटर पर सवार होकर जा रहे थे, तभी अचानक आये निहंग सिखों ने उन पर धारदार तलवारों से लैस होकर धावा बोल दिया. इस हमले में बुरी तरह घायल होकर संदीप गोरा सडक पर गिर पडे. जिसके बाद हमलावर उनकी ही स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गये. पश्चात संदीप गोरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Back to top button