अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भरी सभा में नीतेश राणे को पहनाई प्याज की माला

किसान ने माइक पर बोलने का किया प्रयास

* पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार
नाशिक / दि. 24- महायुति के नवनिर्वाचित मंत्री नीतेश राणे नाशिक के सटाणा तहसील में आए थे. इस अवसर पर उनकी सभा आयोजित की गई थी. सभा को संबोधित करते समय एक किसान ने मंच पर चढकर नीतेश राणे को प्याज की माला पहना दी. इस घटना के बाद तत्काल पुलिस ने संबंधित किसान को कब्जे में ले लिया.
सटाणा की सभा में मंत्री नीतेश राणे बोल रहे थे. इस समय प्याज उत्पादक किसान अचानक मंच पर चढ गया और उसने प्याज की माला राणे के गले में डाल दी. पश्चात किसान माइक पर बोलने गया. तब पुलिस ने उसे रोककर कब्जे में ले लिया. इस अवसर पर नीतेश राणे ने कहा कि किसान को रोको, उसकी समस्या सुनी जाए. लेकिन तब तक पुलिस ने इस किसान को कब्जे में ले लिया. फिलहाल महाराष्ट्र में प्याज उत्पादक किसान चिंता में है. प्याज में काफी गिरावट शुरू है. इस कारण किसानों को आर्थिक नुकसान सहन करना पड रहा है. पिछले दो सप्ताह में प्याज के भाव में 1500 से 2000 रूपए गिरावट आयी है. नाशिक जिले के लासलगांव उपज मंडी में प्याज को औसतन 1900 रूपए भाव मिल रहे है. अधिक से अधिक 2800 रूपए भाव दिए जा रहे है. सरकारी यंत्रणा के जरिए प्याज की खुले आम बिक्री होती रही तो भी इसकी आपूर्ति पूरी नहीं हो रही है. साथ ही देश के अनेक राज्यों में पिछले एक माह में खुदरा भाव 60 से 80 रूपए प्रति किलो थे. लेकिन फिलहाल प्याज 2 हजार रूपए प्रति क्विंटल से 2500 रूपए के आसपास हैं. इसका नुकसान किसानों को हो रहा हैं. देश अंतर्गत बढी प्याज की आवक और प्याज निर्यात में आनेवाली दुविधा के कारण प्याज के भाव में गिरावट आयी है. प्याज निर्यात शुल्क तत्काल पीछे लेने की मांग किसानों ने की है.

Back to top button