शीतसत्र की तारीखों में कोई बदलाव नहीं
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने चर्चा पर लगाया पूर्णविराम
मुंबई ./दि.23- राज्य विधान मंडल के नागपुर शीतसत्र का आयोजन थोडा आगे टल सकता है. ऐसी चर्चा जारी रहने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस पर पूर्णविराम लगाते हुए कहा कि, पहले से तय कार्यक्रम के अनुरुप नागपुर शीतसत्र 7 दिसंबर से ही शुरु होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, किसी भी दल ने अधिवेशन को आगे टालने की मांग उनके पास नहीं की है. ऐसे में शीतसत्र की तारीखों में कोई बदलाव करने का सवाल ही नहीं उठता. इसके साथ ही विधान परिषद की उपसभापति डॉ. निलम गोर्हे ने भी 7 दिसंबर से ही नागपुर शीतसत्र शुरु होने की बात स्पष्ट की.
* 28 को कामकाज सलाहकार समिति की बैठक
विधान मंडल कामकाज सलाहकार समिति की मुुंबई में 28 नवंबर को बैठक होने वाली है. जिसमें शीतसत्र के पहले सप्ताह के कामकाज को निश्चित किया जाएगा.
– 7 दिसंबर से शीतसत्र शुरु होगा. जिसका समापन 20 दिसंबर को होगा. यह अभी से तय माना जा रहा है.
– विपक्ष द्वारा दबाव लाये जाने पर और सरकार को आवश्यकता महसूस होने पर और भी दो दिन यानि 22 दिसंबर तक यह सत्र चल सकता है.
* अपात्रता पर सुनवाई नागपुर में
शिवसेना के विधायकों की अपात्रता के संदर्भ में अध्यक्ष नार्वेकर 3 दिसंबर तक मुंबई में सुनवाई करेंगे. वहीं 10 से 20 दिसंबर के दौरान वे नागपुर में सुनवाई करेंगे. जिसके चलते अधिवेशन को आगे टाले जाने की कोई संभावना नहीं है.