नागपुर/ दि.1- केंद्रीय सडक मंत्री नितिन गडकरी का ताजा बयान चर्चित हुआ है. जिसमें उन्होंने खेद व्यक्त किया कि देश के मंदिरों में अपेक्षित स्वच्छता नजर नहीं आती. उन्होंने कहा कि वे लंदन में एक गुरूद्बारा में गए थे. रोम के चर्च में भी जाकर आए. कुछ देशों की मस्जिद भी देखी है. वहां वातावरण स्वच्छ था. यह देखकर हमेशा लगता है कि हमारे जो श्रध्दा स्थल हैं. वह साफ सुथरे होना चाहिए. इसके लिए कुछ करने का मौका मिलने पर देहू- आनंदी पालखी मार्ग हेतु 12 हजार करोड मंजूर किए है. तुलजापुर, गाणगापुर, माहुर आदि श्रध्दास्थल भलीप्रकार विकसित करने का हमारा प्रयत्न है.
गडकरी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ से शुरू होते कैलाश मानसरोवर मार्ग का 85 % काम हो जाने की भी जानकारी दी.