अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अब तक निर्दलियों से संपर्क नहीं, सीएम पद को लेकर नतीजों के बाद फैसला

भाजपा नेता व डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया खुलासा

नागपुर/दि.22 – विधानसभा चुनाव हेतु विगत बुधवार को हुए मतदान के बाद तथा कल 23 नवंबर को होने जा रही मतगणना से पहले प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति को बहुमत मिलने का दावा जताते हुए कहा कि, राज्य में एक बार फिर भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ बनने जा रही है. साथ ही फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि, फिलहाल तक महायुति के तहत मुख्यमंत्री के पद हेतु किसी का भी नाम तय नहीं हुआ है और इस बारे में चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद निर्णय लिया जाएगा. साथ ही फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि, भाजपा द्वारा फिलहाल किसी भी निर्दलीय प्रत्याशीे से समर्थन हेतु संपर्क नहीं किया गया है.
मतदान की प्रक्रिया निपटने के बाद नागपुर में मीडिया कर्मियों के बाद बातचीत के दौरान डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, महायुति सरकार द्वारा शुरु की गई लाडली बहन योजना के सार्थक परिणाम इस बार के चुनाव में दिखाई दिये है. जिसके चलते मतदान की प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी व सहभागिता बढी है. निश्चित तौर पर लाडली बहनों का आशीर्वाद महायुति को ही मिला है. जिसकी बदौलत राज्य में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है. फडणवीस के तहत तमाम एक्झीट पोल भी महायुति के पक्ष में ही अपने रुझान दिखा रहे है. जिससे स्पष्ट है कि, राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनेगी. ऐसे में महायुति द्वारा फिलहाल किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी से चुनाव जीतकर आने के बाद महायुति का समर्थन करने हेतु संपर्क नहीं किया गया है. साथ ही फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि, महायुति के तहत मुख्यमंत्री पद को लेकर भी इस समय तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जिसके बारे में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद तीनों घटक दल के नेताओं द्वारा साथ बैठकर कोई फैसला किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button