अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हमारे बिना नहीं बन पाएंगी किसी की भी सरकार

चुनावी नतीजों से पहले बच्चू कडू ने किया बडा दावा

* सत्ता स्थापना में निर्दलियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहने की बात कही
मुंबई /दि.21- गत वर्ष महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हेतु मतदान होने के बाद अब विभिन्न न्यूज चैनलों व सर्वेक्षण एजेंसियों की ओर से एक्झिट पोल जारी किये जा रहे है. जिसके मुताबिक महाविकास आघाडी व महायुति के बीच सीटों को लेकर काटे की टक्कर होने का अनुमान जताया जा रहा है. साथ ही साथ यह संभावना भी जतायी जा रही है कि, छोटे दलों व निर्दलियों को भी 15 से 25 सीटें मिल सकती है. ऐसे में प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू ने बडा दावा करते हुए कहा कि, महाराष्ट्र मेें उनके बिना किसी की भी सरकार स्थापित नहीं हो सकती. साथ ही बच्चू कडू ने इस बार सत्ता स्थापना में निर्दलियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहने की बात भी कही.
एक मराठी न्यूज चैनल से बात करते हुए प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने कहा कि, उनके द्वारा बनाई गई परिवर्तन महाशक्ति नाम तीसरी आघाडी के इस बार राज्य में कम से कम 15 विधायक चुनकर आएंगे. इसके साथ ही चुनकर आने की पूरी संभावना रहने वाली अन्य कई निर्दलीय प्रत्याशी अभी से ही उनके संपर्क में है. जिसके चलते यह स्पष्ट है कि, राज्य में उनके बिना किसी की भी सरकार स्थापित नहीं हो सकेगी. प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद वे निर्दलीय विधायकों को साथ लेकर अपना एक मोर्चा खडा करेंगे और हमें किसका साथ देना है, इसका फैसला भी हम खुद करेंगे. साथ ही बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, इस बार राज्य में निर्दलियों एवं छोटे दलों के विधायकों द्वारा सरकार चलाई जाएगी. जिसे बडे दलों द्वारा समर्थन दिया जाएगा और बडे दलों के लिए अब हमारा फोन नॉट रिचेबल भी रहेगा.
इसके अलावा इस बातचीत में अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रहने वाले प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने अचलपुर क्षेत्र से अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि, उनके खिलाफ भाजपा द्वारा बेहद निम्न स्तर की राजनीति की गई है. साथ ही अचलपुर में कांग्रेस व भाजपा दोनों ही संभ्रम में है. जिसके चलते उनकी जीत निश्चित है.

Related Articles

Back to top button