प्रदेश में किसी एक दल की अपने बूते सरकार नहीं
अजीत पवार का महत्वपूर्ण बयान
नाशिक/दि.2 – उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विधानसभा चुनाव की सभी दलों की तैयारी के बीच आज महत्वपूर्ण बयान देते हुए स्पष्ट कहा कि, प्रदेश की राजनीतिक स्थिति ऐसी है कि, किसी भी एक दल की अपने बूते सरकार नहीं बनने वाली. यह बात काले पत्थर पर अंकित लकीर जैसी होने का दावा भी उन्होंने वक्तव्यपूरा करते हुए किया. पवार ने सीट शेयरिंग संबंधी सवालों को टाल दिया. इतना जरुर कहा कि, विविध विचारधारा के लोग साथ आकर प्रदेश की प्रगति के लिए अपनी-अपनी तरफ से प्रयत्न कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि, महायुति हो या आघाडी, सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है. बैठकें होने के दावे किये जा रहे है. कार्यकर्ताओं को सीट बंटवारे का इंतजार है. ऐसे में डीसीएम पवार ने बडा बयान दे दिया है कि, निर्णय अभी हुआ नहीं है. किंतु वह कैसा होगा, इसका संकेत पदाधिकारियों को दिया गया है. महायुति मिलकर लडेगी और एक-दूसरे के प्रत्याशियों को विजयी बनाने का पूरा प्रयत्न होगा.