अमरावती बोर्ड में 10 वीं में एक भी कॉपी नहीं
10 वीं, 12 वीं परीक्षा का कॉपीमुक्त अभियान प्रभावी

* नकल की घटनाएं अत्यल्प
* लाखों विद्यार्थियों को 15 मई को पता चल जायेगा नतीजा
नागपुर/ दि. 21- राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्बारा पिछले सप्ताह संपन्न कक्षा 10 वीं और 12 वीं की एक्जाम का कॉपीमुक्त अभियान प्रभावी रहा. दोनों ही कक्षाओं में नकल के प्रमाण में गिरावट आयी है. पूरे प्रांत में 12 वीं में 360 और कक्षा 10 वीं में 89 मामले गैर प्रकार के रहने की जानकारी बोर्ड ने उपलब्ध करवाई है. अमरावती बोर्ड में कक्षा 10 वीं के डेढ लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे. नकल का एक भी मामला नहीं आया. वही कक्षा 12 वीं में कॉपी के 10 मामले पकडे गये.
पिछले वर्ष की तुलना में कम
नकल और गैर प्रकार की घटनाओं के आंकडे स्पष्ट कर रहे हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में काफी गिरावट दर्ज की गई है. कक्षा 10 वीं में पुणे संभाग में 15, नागपुर में 21, मुंबई में 3, लातूर में 13 प्रकरण दर्ज किए गये. अमरावती, नाशिक, कोकण, कोल्हापुर में एक भी केस दर्ज नहीं हुआ. कक्षा 12 वीं में अमरावती संभाग में 10, पुणे में 42, नागपुर में 32, लातूर में 33, मुंबई में 09, नाशिक में 12, कोल्हापुर में 7 और कोकण में एक केस दर्ज किया गया. छत्रपति संभाजी नगर संभाग में सर्वाधिक गैर प्रकार होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि वहां 10 वीं की एक्जाम में 37 और 12 वीं की परीक्षा में 214 प्रकरण दर्ज किए गये.
9 संभाग में एक्जाम ली गई. लाखों विद्यार्थियों ने एक्जाम में भाग लिया. जिसके लिए जिला प्रशासन की सहायता लेकर ड्रोन कैमरा से संवेदनशील केन्र्द्रों की निगरानी की गई. उसी प्रकार परीक्षा केन्द्रों के बाहर वीडियोग्राफी भी करवाई गई. इसके अलावा उडनदस्ते और स्थायी पथकों की नियुक्ति प्रभावी रही. चेहरा जांच व्यवस्था रहने से गैर प्रकार पर अंकुश लगा.