शनिवार को अकोला में एक भी संक्रमित नहीं मिला
अकोला भी कोरोना मुक्त होने की कगार पर
अकोला/दि.७-कोरोना संक्रमण की कड़ी अब पूरी तरह से टूट रही है. शनिवार को बीते २४ घंटे में किए गए ८२५ लोगों की टेस्टिंग में (आरटीपीसीआर 370 व रैपिड एंटीजेन 455) में से कोई भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है.
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के वीआरडीएल लैब से शनिवार को ३७० लोगों की आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट प्राप्त हुई. यह सभी रिपोर्ट निगेटीव मिली है. वहीं शुक्रवार को दिनभर किए गए ४५५ लोगों की एंटीजन जांच की रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को घोषित की गई. इसमें भी कोई भी मरीज पॉजीटीव नहीं मिला है. जिससे अकोला जिला अब कोरोना मुक्त होने की कगार पर आ गया है.
जिले में अब तक ५७ हजार ७८३ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है. जिसमें से ५६ हजार ५९७ लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है. वहीं ११३४ लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. वहीं हाल की घडी में ५२ मरीजों का उपचार चल रहा है.