अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आदित्य नहीं, ‘हत्यादित्य’ ठाकरे!

दिशा सालियन मामले में संजय निरुपम का हल्लाबोल

मुंबई/दि.27 – अभिनेता सुशांतसिंग राजपूत की मैनेजर दिशा सालियन के मृत्यु मामले को लेकर उग्र भूमिका अपनाते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने ठाकरे गुट वाली शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘हत्यादित्य’ ठाकरे निरुपित किया और कहा कि, दिशा सालियन मामले में आदित्य ठाकरे की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.
शिंदे गुट के नेता संजय निरुपन के मुताबिक हाल ही में दिशा सालियन के पिता ने पुलिस आयुक्त से भेंट करते हुए दिशा सालियन मृत्यु मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी और यह जानकारी अपने आप में बेहद गंभीर है. जिसके आधार पर अगले एक-दो दिनों के दौरान मालवणी पुलिस द्वारा अपराध दर्ज किया जाएगा. इस मामले में मुख्य आरोपी आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली, डिनो मोरिया व अन्य कुछ लोग है. जो 8 जून की रात दिशा की मौत के वक्त उसी पार्टी में उपस्थित थे. लेकिन चूंकि उस समय आदित्य ठाकरे खुद मंत्री थे और उनके पिता उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे. जिसकी वजह से तत्कालीन सरकार ने तब इस मामले को दबा दिया था और मालवणी पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की थी. लेकिन अब मौजूदा राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी द्वारा इस मामले की सघन तरीके से निष्पक्ष जांच की जा रही है.
इस पूरी घटना को लेकर संजय निरुपम ने दिशा सालियन के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह आरोप भी लगाया कि, दिशा के साथ सामूहिक दुराचार किया गया और फिर उसे उंची इमारत से नीचे फेंककर मौत के घाट उतार दिया गया. जिस जगह पर दिशा का शव मिला था वह जगह उक्त इमारत से 25 फीट की दूरी पर है और दिशा के शरीर पर कोई जख्म नहीं थे, बल्कि उसका शव नग्न अवस्था में पाया गया था, ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था. साथ ही दिशा की मौत के तीन दिन बाद उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया था. चूंकि इस मामले में कुछ बडे लोग शामिल थे. इसकी वजह से इस मामले की ओर उस समय विशेष ध्यान नहीं दिया गया था. परंतु अब बहुत जल्द दिशा सालियन मामले का सच सामने आएगा. जिसके बाद आदित्य ठाकरे का नया नाम ‘हत्यादित्य ठाकरे’ रखना होगा.

Back to top button