पसंदीदा चैनल नहीं देखने दिया, बालिका ने लगाई फांसी
दो बहनों का झगडा जानलेवा साबित हुआ

* गढचिरोली जिले के कोरची तहसील की घटना
गढचिरोली /दि.23- पसंदीदा टीवी चैनल देखने न देने से बडी बहन के साथ विवाद किया. पश्चात घर के पीछे स्थित पेड पर फांसी लगाकर 10 वर्षीय बालिका ने आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना कोरची तहसील के बोडेना गांव में गुरुवार 22 मई को सुबह 8 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक बालिका का नाम सोनाली आनंद नरोटे है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 22 मई को सुबह बडी बहन संध्या नरोटे (12), सोनाली और उसका भाई सौरभ (8) तीनों टीवी देख रहे थे. इस दौरान पसंदीदा चैनल देखने के कारण पर से और रिमोट कब्जे में लेने की बात पर से बडी बहन संध्या के साथ सोनाली का विवाद हो गया. मेरा पसंदीदा चैनल देखने नहीं दिया. ऐसे कहते हुए रिमोर्ट कब्जे में लेने के कारण पर से सोनाली काफी संतप्त हो गई. उसने गुस्से में घर के पीछे स्थित जाम के पेड पर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही कोरची के थानेदार शैलेश ठाकरे, सहायक निरीक्षक मुकूंद देशमुख ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए कोरची के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया. डॉ. राहुल राउत ने मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम किया.
* आश्रमशाला में ले रही थी शिक्षा
सोनाली नरोटे, संध्या नरोटे और उसका भाई सौरभ नरोटे यह तीनों गोंदिया जिले के कोकना (खोबा) गांव के एक निजी आश्रमशाला में पढते है. ग्रीष्मकाल की छुट्टियां रहने से वे घर आये हुए थे. पिता का निधन होने से सबसे छोटा भाई शिवम नरोटे मां के पास रहता है.
* आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
बालिका ने आत्महत्या क्यों की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच पडताल के बाद ही आत्महत्या का कारण पता चल सकेंगा. जांच जारी है.
– मुकूंद देशमुख,
सहायक पुलिस निरीक्षक,
कोरची.