अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा मुख्यालय नहीं बल्कि ‘सागर बंगला’ विधानसभा चुनाव का केंद्र

देवेंद्र फडणवीस को मिलने के लिए इच्छुकों की भीड

मुंबई /दि. 21- महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा की गतिविधियों पर देश का ध्यान केंद्रीत है. भाजपा में व्यक्ति केंद्रीत राजनीति नहीं होती थी. पार्टी के सभी सूत्र पार्टी के मुख्यालय से चलते थे. लेकिन अब भाजपा में बदलाव होने लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सभी सूत्र भाजपा नेता उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संभालने वाले है. इस कारण भाजपा की पहली सूची घोषित होते ही देवेंद्र फडणवीस का सागर बंगला सत्ता का केंद्रबिंदू हो गया है. उम्मीदवारी के इच्छुक, नाराज और उम्मीदवारी मिले सभी लोग देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर पहुंच रहे है.

* कौन-कौन पहुंचा सागर बंगले पर
पुणे के खडकवासला विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक भीमराव तापकीर सागर बंगले पर पहुंच गए है. भीमराव तापकीर का नाम पहली सूची में नहीं है. मावल के विधायक सुनील शेलके विरोध के भाजपा के बाला भेगडे भी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात को पहुंचे है. अंधेरी पूर्व के इच्छुक मुरजी पटेल भी बंगले पर पहुंचे. भाजपा की तरफ से अंधेरी पूर्व में उपचुनाव में मुरजी पटेल ने नामांकन भरा था. लेकिन नामांकन भरने के बाद पार्टी के कहने पर वे पीछे हट गए थे. यहां शिवसेना ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके उपचुनाव में निर्वाचित हुई थी. लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से महायुति को भारी वोट मिले थे.

* वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र वेट एंड वॉच पर
मुंबई की भाजपा की 14 सीटें घोषित हुई है. लेकिन वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र वेट एंड वॉच पर रखा गया है. इस कारण वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक भारती लव्हेकर यह फडणवीस से मिलने बंगले पर पहुंची थी. बोरीवली के सुनील राणे भी उपमुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे. पहली सूची में सुनील राणे का नाम नहीं है. इस कारण वे फडणवीस के बंगले पर पहुंच गए. मुंबादेवी के पूर्व विधायक अतुल शाह भी मिलने पहुंचे. मुंबादेवी से अतुल शाह इच्छुक है. मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र में एनसीपी और भाजपा में खिंचतान शुरु है. कांग्रेस विधायक अमीन पटेल के विरोध में शाह मैदान में उतरने इच्छुक है.

* पत्नी को उम्मीदवारी, अब बेटे लिए भी पाचपुते के प्रयास
बबनराव पाचपुते अपनी पत्नी प्रतिभा पाचपुते के साथ सागर बंगले पर पहुंचे. प्रतिभा पाचपुते की भाजपा ने कल ही उम्मीदवारी घोषित की है. लेकिन बेटे विक्रमसिंह पाचपुते को भी उम्मीदवारी मिलने के लिए दोनों प्रयासरत है.

* सत्यजीत तांबे के पहुंचते ही तरह-तरह की चर्चा
विधायक सत्यजीत तांबे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात को आज पहुंचे. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात के भांजे सत्यजीत तांबे यह नाशिक पदवीधर के विधायक है. लेकिन वे फडणवीस से मिलने पहुंचने पर राजनीतिक चर्चा जोरशोर से शुरु हो गई है.

Related Articles

Back to top button