मनोज जरांगे के साले को तडीपारी की नोटिस
जरांगे ने कार्रवाई को बताया पूर्वाग्रह दूषित
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/de-b.jpg?x10455)
जालना/दि. 10 – जालना जिले की पुलिस ने जिले के 9 रेती माफियाओं के खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई की है. जिनमें मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करनेवाले मनोज जरांगे पाटिल के साले विलास खेडकर का भी समावेश है. इसे लेकर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज जरांगे पाटिल ने कार्रवाई पूर्वाग्रह दूषित बताने के साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. वहीं अब सीएम फडणवीस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि, कौन किसका रिश्तेदार या साला है यह देखकर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती. बल्कि अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो उसकी गिरफ्तारी होती है.
इस पूरे मामले को लेकर मनोज जरांगे ने यह भी कहा कि, एक ओर तो सीएम फडणवीस व सुरेश धस द्वारा मराठा आंदोलकों के खिलाफ दर्ज रहनेवाले मामलों को पीछे लेने की बात कहीं जाती है. वहीं दूसरी और मराठा आंदोलकों को नोटिस भी दी जाती है. यदि मराठाओं के साथ इस तरह का कोई खेल खेला गया तो हमें सरकार का कार्यक्रम करने में समय नहीं लगेगा.