मुंबई/दि.6- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पदारुढ होते ही पहली पत्रकार परिषद में ऐलान कर दिया कि पत्रकार सुरक्षा कानून की अधिसूचना शीघ्र जारी होगी और कानून क्रियान्वित हो जाएगा. 2017 में सीएम फडणवीस ने पत्रकार सुरक्षा कानून लाया था. उस समय अधिसूचना जारी न हो सकी थी. कानून बनने पर भी क्रियान्वित नहीं हो पाया था. ऐसे में गुरुवार को उनके शपथ विधी पश्चात पत्रकार परिषद में मराठी पत्रकार संघ के मुंबई विभागीय सचिव दीपक कैतके ने मुख्यमंत्री से इस बारे में प्रश्न पूछा.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि शीघ्र नोटिफिकेशन निकालकर कानून अमल में लाया जाएगा. एसएम देशमुख के नेतृत्व में मराठी पत्रकार परिषद ने लगातार 12 वर्षो तक संघर्ष किया. तब जाकर 2017 में पत्रकार सुरक्षा कानून बना था. उस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर भी हो गए. गैजेट में कानून आ गया था. किंतु राज्य शासन की अधिसूचना के अभाव में क्रियान्वयन नहीं हुआ. पिछले समय में फिर एक बार पत्रकारों पर हमले की घटनाएं बढ गई थी. इस बारे में मराठी पत्रकार परिषद के सचिव दीपक कैतके ने मुख्यमंत्री के ध्यान में यह बात लाई. फडणवीस ने पत्रकार पेंशन बढोत्तरी के संदर्भ में भी जल्द निर्णय करने का आश्वासन दिया. परिषद के मुख्य विश्वस्त एसएम देशमुख ने फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. यह अपेक्षा व्यक्त की कि पत्रकारों की सभी समस्याओं का हल निकल आएगा.