* वरुड पुलिस की कार्रवाई
वरुड/ दि.10– पिछले माह शहर में दो मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना उजागर हुई थी. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की थी. इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां के पांढुर्णा चौक परिसर से एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. चोर ने दो मोटरसाइकिल चोरी करने का अपराध कबुल कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल समेत एक मोबाइल ऐेसे करीब 40 हजार रुपए का माल बरामद किया है.
नरेंद्र नथुजी कोडापे (37, मालखेड) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात मोटरसाइकिल चोर का नाम है. जानकारी के अनुसार वरुड पुलिस थाने में 21 फरवरी को वरुड निवासी भूषण सुनील घाटोल ने उनकी 10 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/ 9464 वृंदावन नगर से चोरी होने की शिकायत दी थी. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की. उसके बाद फिर 17 अप्रैल को मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई. काटोल तहसील के घरतवाडा निवासी पवन खुशाल घोरले ने उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 40/के 8297 को अज्ञात चोर ने वंदन बैंक के सामने से चुरा लेने की शिकायत दी. उस मोटरसाइकिल की करीब 15 हजार रुपए कीमत बताई है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की थी. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र कोडापे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने दोनों चोरी का अपराध कबुल कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.