अब रिपब्लिकन पार्टियों की बन सकता है एकीकृत आघाडी
मविआ व महायुति को मिल सकती है चुनौती
* आठवले की पार्टी हुई बैठक में शामिल, भाजपा का बढ सकता है सिरदर्द
मुंबई/दि.19 – कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी महायुति और विपक्ष में रहने वाली महाविकास आघाडी में मुख्य मुकाबला होने की दृश्य अभी से दिखाई दे रहा है. वहीं राज्य में तीसरी आघाडी बनाने के प्रयास भी शुरु हो गये है. जिसके चलते महायुति व महाविकास आघाडी के सामने सभी रिपब्लिकन पार्टियों को एकजुट करते हुए एकीकृत रिपब्लिकन आघाडी खडा करने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. इसमें भी भाजपा के लिए सिरदर्द बढ सकता है, क्योंकि एकीकृत रिपब्लिकन समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी भी शामिल हुई थी. जिसके चलते अब सभी की निगाहे इस संभावना को लेकर हो रही राजनीतिक हलचलों की तरफ लगी हुई है.
जानकारी के मुताबिक एकीकृत रिपब्लिकन समिति द्वारा आंबेडकरवादी विचारधारा वाले सभी राजनीतिक दलों को एकजूट करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसे लेकर विगत दिनों ही नागपुर में प्राथमिक बैठक भी हुई. जिसमें भाजपा के साथ एनडीए में शामिल रिपाई आठवले गुट ने भी हिस्सा लिया. ऐसे में माना जा रहा है कि, यदि रिपाई पार्टियों की आघाडी बनती है, तो इससे महायुति व महाविकास आघाडी को अच्छी खासी चुनौती मिल सकती है. साथ ही साथ यदि आठवले की पार्टी इस आघाडी में शामिल होती है, तो इससे भाजपा के लिए सिरदर्द बढ सकता है.