अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंगणापुर में अब ब्रांडेड तेल से ही अभिषेक

शनिदेव की मूर्ति

* आज से शुरु हो गया नया सिस्टम
कुकाणे (नगर)/दि.1-मिलावट और केमिकल युक्त तेल के कारण शनि शिंगणापुर में शनिदेव की मूर्ति को हो रही हानि रोकने के लिए आज 1 मार्च से ब्रांडेड तेल से ही अभिषेक की व्यवस्था प्रारंभ हो गई. देवस्थान में कुछ समय पहले यह निर्णय किया था. आज से क्रियान्वयन शुरु हो गया. उल्लेखनीय है कि, महीने में लगभग 45 हजार लीटर और संपूर्ण वर्ष में पांच लाख लीटर तेल शनिदेव को भाविक अर्पित करते हैं. तेल की विक्री से देवस्थान को ढाई करोड रुपए मिलते हैं.
* जमा कर बेचा भी जाता तेल
संस्थान सूत्रों ने बताया कि, शनिदेव को अर्पित तेल इकठ्ठा किया जाता उसे निर्माल्य और अखाद्य तेल के रूप में कंपनियों को बेचा जाता है. कंपनियां इस तेल से कपडे धोने की साबून और अन्य चीजें बनाती है.
* अलग कतार तेल चढाने वालों की
शनि शिंगणापुर में तेलाभिषेक करने वाले भक्तों की अलग से कतार रहती है. उन्हें सीधे शनिदेव के चबूतरे पर जाने की अनुमति होती है. देवस्थान के सुरक्षा गार्ड और कर्मचारी भी भाविकों द्वारा लाए गए तेल पर लगातार नजर रखते है. अब वहां भाविकों के लिए 200 एमएल, 500 एमएल, 1 लीटर, पांच लीटर और 15 लीटर का कनस्तर इस प्रकार सीलबंद तेल की विक्री देवस्थान की ओर से की जा रही है. प्रिंटेड रेट में यह तेल श्रद्धालुओं को मिलेगा. ट्रस्ट अध्यक्ष भागवत बानकर ने दावा किया कि, श्रद्धालुओं की लूट थमेगी.
* कर्मचारी रखेंगे ध्यान
सहायक कार्यकारी अधिकारी नितिन शेटे ने बताया कि, मिलावटी तेल रोकने के लिए फूड व ड्रग प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित तेल की शिशी या कैन की विक्री होगी. उसी प्रकार खाद्य तेल और मिलावटी तेल का फर्क देखते ही पता चल जाता है. कर्मचारी भी इसका ध्यान व निगरानी रखेंगे.

Back to top button