अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब सभी एसटी बसों में होगा जीपीएस व सीसीटीवी सिस्टीम

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने दी जानकारी

* 15 अप्रैल तक आगारों से हटाई जाएंगी कबाड बसें
मुंबई /दि. 27- पुणे स्वारगेट बसस्थानक पर कबाड खडी शिवशाही बस में मंगलवार तडके एक युवती के साथ हुई दुराचार की घटना के मद्देनजर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने आज अपने मंत्रालय में राज्य परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर निर्देश जारी किया कि, अब राज्य में सभी आगार की सभी तरह की एसटी बसों में सीसीटीवी व जीपीएस सिस्टीम लगाएं जाए. इसके साथ ही उन्होंने महिला यात्रियों की सुरक्षा को पूरी प्राथमिकता दिए जाने की बात कहते हुए रापनि के आगारों में खडी रहनेवाली सभी तरह की कबाड बसों को आगामी 15 अप्रैल तक आगारों से हटाए जाने का निर्देश दिया और सभी बस डिपो का सुरक्षा ऑडीट करने और सुरक्षा रक्षकों के तौर पर महिला सुरक्षा रक्षकों की संख्या बढाने की बात भी कही.
पुणे की घटना के मद्देनजर आज मंत्रालय में एसटी महामंडल की अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने इस घटना को दुर्दैवी बताते हुए महिलाओं से आवाहन किया कि, वे एसटी बसों पर पहले की तरह अपना भरोसा कायम रखे. क्योंकि एसटी निगम द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी जाती है.
बता दें कि, पुणे के स्वारगेट परिसर में खडी शिवशाही बस में मंगलवार को तडके साढे 5 बजे के आसपास 26 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार किया गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी बसस्थानक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में कैद हुआ है. जिसकी शिनाख्त दत्तात्रय रामदास गाडे के तौर पर हुई है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस के 13 पथक रवाना किए गए है.

Back to top button