अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब मंत्रिमंडल विस्तार की एक और नई तारीख आयी सामने

भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने दी जानकारी

मुंबई /दि.14- महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार का गठन हुए 10 दिन का समय बीत चुका है. लेकिन इसके बावजूद अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. साथ ही विगत कुछ दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तारीख पर तारीख मिल रही है. वहीं अब भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण दरेकर ने भी मंत्रिमंडल विस्तार की नई तारीख घोषित करते हुए बताया है कि, आगामी सोमवार 16 दिसंबर तक मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए नये मंत्रियों की शपथविधि होगी.
उल्लेखनीय है कि, आज दोपहर ही इस तरह की खबरे सामने आयी थी कि, संभवत: 16 दिसंबर से नागपुर में शुरु होने जा रहे विधान मंडल के शीतसत्र से ठीक एक दिन पहले कल रविवार 15 दिसंबर को नागपुर में ही कैबिनेट का विस्तार करते हुए नये मंत्रियों की शपथविधि कराई जा सकती है. वहीं अब खुद भाजपा के वरिष्ठ नेता रहने वाले प्रवीण दरेकर ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि, आगामी 16 दिसंबर तक शपथविधि होगी. दरेकर के मुताबिक पार्टी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री के साथ चर्चा कर ली है और संभवत: अंतिम मान्यता के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार रुका हुआ है. ऐसे में आज अथवा कल मंत्रिमंडल विस्तार की सूची दिल्ली जाएगी और वहां से मंजूरी मिलने के बाद शपथविधि होगी.
इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार में हो रहे विलंब को लेकर शिवसेना उबाठा के नेता संजय राउत द्वारा की गई. आलोचना पर जवाब देते हुए भाजपा नेता दरेकर का कहना रहा कि, बेवजह की बाते करना संजय राउत की आदत हो गई है. अत: संजय राउत ने बेफिजूल की बडबड करने की बजाय कुछ सकारात्मक काम करने चाहिए. जिस समय संजय राउत और उनके नेता उद्धव ठाकरे के हाथों में राज्य की सत्ता थी, तो वे दोनोें बडे आराम के साथ मातोश्री में बैठे हुए थे और कभी भी काम करने के लिए मंत्रालय नहीं आये, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने तेज व गतिमान काम के लिए ही पहचाने जाते है.

Back to top button