अन्य शहरदेश दुनियामुख्य समाचार

अब साल में दो बार होगी बोर्ड की परीक्षा

कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए बडी खुशखबरी

दिल्ली /दि.20- देशभर के करोडों विद्यार्थियों के लिए एक बडी खुशखबरी सामने आयी है. जिसके मुताबिक कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न बदल जाएगा. इन परीक्षाओं के लिए नया पैटर्न शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुद इस बारे में घोषणा करते हुए बताया कि, अब विद्यार्थियों को साल में दो बार बोर्ड की परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि, नये सत्र में नई परीक्षा पद्धति के मुताबिक पुस्तके भी प्रकाशित की जाएगी. पढाई के तनाव को कम करने हेतु यह योजना तय की गई है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति यानि एनईपी 2020 की समिक्षा करने हेतु आयोजित बैठक में बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार लेने का निर्णय लिया गया है. इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रधान का कहना रहा कि, नई शिक्षा नीति 2022 के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों को पढाई के तनाव से मुक्त करना चाहते है और हम विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहते है. ताकि वे अपने समाज व संस्कृति के साथ जुडे रहे और भविष्य में कौड बनकर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने में अपना योगदान दे सके.
एक साल में दो बार बोर्ड परीक्षा लिये जाने के फायदे बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि, इससे पाठ्यक्रम को कवर करना आसान हो जाएगा. पाठ्यक्रम को दो सत्रों में विभाजीत करने पर तैयारी अच्छे से हो सकेंगे तथा विद्यार्थी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार अंक हासिल कर सकेंगे. साथ ही पूरे साल भर एक ही विषय की पढाई नहीं करनी होगी. ऐसी परिस्थिति में विद्यार्थी अपनी पसंद का विषय भी चुन सकेंगे. साथ ही अब विद्यार्थियों को भाषा की भी पढाई करनी होगी. जिसके तहत दो भाषाएं चुनने का पर्याय उपलब्ध रहेगा. जिसमें एक भारतीय भाषा अनिवार्य रहेगी. साथ ही दोनों परीक्षाओं मेें मिले अंकों को अंतिम माना जाएगा. जिसके चलते विद्यार्थियों द्वारा अपने प्रदर्शन का आत्ममूल्यांकन भी किया जा सकेगा.

Back to top button