अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब आयआरसीटीसी पर एसटी के टिकट करें बुक

मुंबई./दि.14- एसटी महामंडल के बस से सफर के लिए अब आयआरसीटीसी पर भी आरक्षण करते आ सकता है. साथ ही एसटी की सेवा रेल यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक रहने वाली है. क्योंकि एसट महामंडल की सेवा रेल यात्रियों को भी उपयोगी रहने के मकसद से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे की मौजूदगी में एसटी महामंडल और इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन में समन्वय करार किया गया. इस कारण इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन की वेबसाइट पर यात्रियों को एसटी का टिकट आरक्षित करते आ सकेंगे.
रेलवे के कुल यात्रियों में से 75 फीसद यात्री इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन के पोर्टल पर टिकट आरक्षित करते हैं. इन सभी यात्रियों को अब एसटी बस के टिकट भी आरक्षित करना संभव होगा. इस कारण एसटी की यात्री संख्या में बढोतरी होने वाली है. यात्रियों को रेलवे और एसटी के संयुक्त सफर का नियोजना संभव होगा, ऐसी जानकारी एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष शेखर चन्ने ने दी. इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पराग जैन नैनूटिया, आयआरसीटीसी के व्यवस्थापकीय संचालक सीमा कुमार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button