राज्य में अब ठंड देने लगी है दस्तक
न्यूनतम तापमान आया 20 डिग्री से नीचे
मुंबई/दि.30 – उत्तर दिशा की ओर से आने वाली शीत हवाओं के चलते राज्य में अब ठंड का एहसास महसूस होना शुरु हो गया है. साथ ही कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सिअस से नीचे जा चुका है. जिसके चलते देर रात से लेकर सुबह तक हवा में ठंडक महसूस हो रही है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान भी 34 डिग्री सेल्सिअस के आसपास है.
इस संदर्भ में भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश के उत्तरी हिस्से से आ रही ठंडी हवाओं के चलते राज्य में अधिकतम व न्यूनतम तापमान का स्तर घट गया है. साथ ही दक्षिण कोकण तथा दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में बदरीला मौसम भी तैयार हुआ है और कुछ स्थानों पर हलकी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं, हवा में रहने वाली भाप और सुबह के वक्त कम रहने वाले तापमान की वजह से राज्य के कई हिस्सों में कोहरा भी बनता दिखाई दे रहा है.