अब नहीं टूटेगा दादर का हनुमान मंदिर
तोडू आदेश पर खुद रेल्वे ने लगाई रोक
* शिवसेना उबाठा नेता आदित्य ठाकरे आज शाम करने वाले थे महाआरती
* विधायक रवि राणा सहित कई भाजपा नेता दोपहर में ही पहुंच गये थे मंदिर
मुंबई/दि.14- मुंबई के दादर स्टेशन के पास हनुमान मंदिर को तोड़ने वाले आदेश पर रेलवे ने रोक लगा दी है. शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने पत्रकार परिषद के सामने इस मुद्दे को उठाया था. शनिवार को आदित्य ठाकरे इस मंदिर में जाकर पूजा करने वाले थे. जिसके बाद भाजपा नेताओं का भी इस मंदिर में जाने के लिए होड़ लग गई. जिसके तहत आज दोपहर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय एवं भाजपा समर्थक विधायक रवि राणा सहित भाजपा नेता मंगलप्रभात लोढा ने इस मंदिर में पहुंचकर आरती व पूजन किया.
बता दें कि, शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रेलवे द्वारा दादर स्टेशन के बाहर बने हनुमान मंदिर को अतिक्रमण करार देकर हटाने के नोटिस को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. उद्धव ने इसे 80 साल पुराने मंदिर को गिराने का ’फतवा’ बताते हुए कहा, ’ये कौन सा हिंदुत्व है? इगझ के शासन में अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं. केंद्र और राज्य सरकार इस मामले में निष्क्रिय हैं.’
* क्या है मामला?
रेलवे ने 4 दिसंबर को मंदिर के ट्रस्टी और पुजारी को नोटिस जारी कर इसे ’अतिक्रमण’ बताया. रेलवे के अनुसार, यह मंदिर उनकी जमीन पर बिना अनुमति के बनाया गया है. नोटिस में कहा गया कि यह संरचना यात्रियों और वाहनों की आवाजाही में बाधा डाल रही है और दादर स्टेशन पर बुनियादी ढांचे के काम में भी रुकावट पैदा कर रही है. रेलवे ने मंदिर को हटाने के लिए सात दिन का समय दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.