अब पैसों के अभाव में बेटियों की पढाई नहीं रहेगी अधूरी, सरकार भरेगी फीस
उच्च व तंत्र शिक्षामंत्री चंद्रकांत पाटिल ने की घोषणा
सोलापुर/दि.24 – शिक्षा हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि पढाई-लिखाई से ही कोई भी व्यक्ति समृद्धि होता है, लेकिन कभी-कभी हालात की वजह से पढाई-लिखाई बीच में ही छुट जाती है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की लडकियों के साथ ऐसा अक्सर होता दिखाई देता है. लेकिन अब पैसों के अभाव की वजह से बच्चियों को अपनी पढाई अधुरी नहीं छोडनी पडेगी, क्योंकि सरकार अब सभी बच्चियों की पढाई-लिखाई का खर्च को वहन करेगी. इस आशय की महत्वपूर्ण घोषणा राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षामंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा की गई.
सोलापुर के दौरे पर पहुंचे मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, विगत 1 जून से महाराष्ट्र में ओबीसी, वीजेएनटी व अल्प उत्पन्न गुट से वास्ता रखने वाली छात्राओं की शत-प्रतिशत फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी. जिसके लिए सरकार द्वारा 1 हजार करोड रुपए का प्रावधान किया जाएगा. इस हेतु महाराष्ट्र सरकार की उप समिति में निर्णय ले लिया गया है और जल्द से इससे संबंधित जीआर भी जारी कर दिया जाएगा. जिसके चलते अब पैसों के अभाव में किसी भी बच्ची की पढाई अधूरी नहीं रहेगी. इसके साथ ही मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने यह भी कहा कि, जिन छात्र-छात्राओं को छात्रावास की सुविधा नहीं मिल पायी है. उन्हें शैक्षणिक शुल्क के साथ-साथ निर्वाह भत्ता दिये जाने का भी प्रावधान किया गया है. जिसके तहत मेट्रो सिटी के लिए प्रतिमाह 6 हजार रुपए, छोटे शहरों के लिए प्रतिमाह 5,300 रुपए तथा तहसीलस्तर के लिए प्रतिमाह 3 हजार 800 रुपए का निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. इन दोनों घोषणाओं के साथ ही मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने यह विश्वास भी जताया कि, इन फैसलों की वजह से राज्य में शिक्षा का प्रमाण बढेगा.