अब महाराष्ट्र में भी दौडेगी ई-बाईक टैक्सी
यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार का बडा फैसला

* नई परिवहन नीति को राज्य मंत्रिमंडल ने दी मान्यता
मुंबई/दि.1 – महाराष्ट्र में टैक्सी व रिक्शा के साथ ही अब बाईक टैक्सी सेवा भी शुरु होने जा रही है. राज्य परिवहन विभाग द्वारा आज मंत्रिमंडल की बैठक में बाईक टैक्सी का प्रस्ताव रखा गया. जिसे सीएम देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता के तहत मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी प्रदान की. जिसके चलते अब राज्य में बाईक टैक्सी दौडने का रास्ता खुल गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बताया कि, बाईक टैक्सी को मंत्रिमंडल द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद राज्य में ई-बाईक उपक्रम को परिवहन विभाग द्वारा चलाया जाएगा. अकेले यात्रियों को अब तक रिक्शा व टैक्सी के लिए काफी अधिक किराया देना पडता था. जिनकी सुविधा को देखते हुए अब अकेले यात्रियों के लिए ई-बाईक टैक्सी सेवा को शुरु किया जा रहा है. जिसके तहत बाईक टैक्सी से यात्रा की दूरी को 50 किमी अधिकतम तय किया गया है तथा 50 बाईक एकत्रित कर सेवा देनेवाली कंपनी को मान्यता दी जाएगी. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से नियम तैयार किए जा रहे है और बारिश में यात्री भिगने न पाए इस हेतु बाईक पर कवर लगानेवालों को ही बाईक टैक्सी के लिए अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही ई-बाईक को प्रमोट करने की दृष्टि से परिवहन विभाग ने नीति तय की है. जिसे राज्य मंत्रिमंडल द्वारा मान्यता प्रदान की गई है. ऐसे में अब यात्रियों को कम दरों पर टैक्सी सेवा मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही रिक्शा व टैक्सी चालकों के पाल्यों को ई-बाईक टैक्सी सेवा शुरु करने के लिए 10 हजार रुपए का अनुदान देते हुए शेष रकम कर्ज के तौर पर प्रदान की जाएगी.