अब आएंगे ई-राशन कार्ड, कागज के राशन कार्डों की छपाई होगी बंद
मुंबई/दि.9 – राज्य में जल्द ही ई-राशन कार्ड का प्रयोग करना शुरु किया जाएगा. जिसके चलते कागज वाले राशन कार्ड की छपाई को बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब राज्य के नागरिकों को पीले, केसरी व सफेद रंग के नये राशन कार्ड नहीं मिलेंगे, बल्कि सभी को ई-राशन कार्ड का ही प्रयोग करना होगा. हालांकि फिलहाल नागरिकों के पास रहने वाले राशन कार्डों को भी वैधमाना जाएगा.
इस संदर्भ में आपूर्ति विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विगत कुछ समय से राशन दुकानों के जरिए ई-पॉस मशीन से लाभार्थियों को अंगूठे का निशान लगाकर राशन वितरीत किया जाता है. जबकि इससे पहले वितरीत किये जाने वाले राशन की जानकारी को राशन कार्ड पर दर्ज किया जाता था. लेकिन अब ई-पॉस मशीन रहने के चलते राशन वितरण की जानकारी को ऑनलाइन तरीके से दर्ज किया जाता है. जिसके चतले कागज के बने राशन कार्ड का कोई उपयोग ही नहीं है. ऐसे में अब नये राशन कार्डों की छपाई को बंद कर दिया गया है. जिसके स्थान पर ई-राशन कार्ड का पर्याय लाया गया है. जिसका प्रयोग किसी भी सरकारी काम के लिए किया जा सकेगा और इस ई-राशन कार्ड के जरिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी लिया जा सकेगा. इसके साथ ही आपूर्ति विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि, ई-राशन कार्ड पर इस बात की जानकारी दर्ज रहेगी कि, लाभार्थी किस आय गट का है, जिसके आधार पर ई-राशन कार्डों का भी वर्गीकरण किया जाएगा.