साईबाबा की समाधि पर अब चढाये जा सकेंगे हार-फूल
कोविड काल से हार-फूल व प्रसाद पर लगा हुआ था प्रतिबंध
अहिल्यानगर/दि.12 – जिस समय देश में कोविड का संक्रमण चल रहा था. तब सभी मंदिरों को बंद रखा गया था. इसके पश्चात मंदिर तो शुरु हुए, परंतु शिर्डी स्थित साई समाधि मंदिर में कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों के तहत हार-फूल व प्रसाद ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जो अब तक बदस्तुर लागू था. लेकिन अब कोविड काल में लगाये गये प्रतिबंध को औरंगाबाद हाईकोर्ट ने हटा दिया है. जिसके चलते अब साई समाधी पर भाविक श्रद्धालु अपने हाथों से हार-फूल चढा सकेंगे तथा प्रसाद भी अर्पित कर सकेंगे.
बता दें कि, साई समाधी पर हार-फूल अर्पित करने को लेकर प्रतिबंध जारी रहने के चलते शिर्डी परिसर के फूल उत्पादक किसानों का काफी बडा नुकसान हो रहा है. साथ ही साई भक्तों की आस्था का सवाल रहने वाले इस विषय को लेकर कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा आंदोलन भी किये गये. वहीं मंत्री राधाकृष्णन विखे पाटिल व सृजय विखे पाटिल सहित सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र पिंपाडा के मार्गदर्शन में फसल मंडी द्वारा मुंबई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद खंडपीठ में याचिका दायर की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने फूल-हार, प्रसाद पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया. इसके चलते गुरुवार 12 दिसंबर से साई संस्थान प्रशासन ने नियमावली में संशोधन कर अब मंदिर में हार-फूल व प्रसाद ले जाने की अनुमति दी है. जिसके तुरंत बाद साईबाबा संस्थान एम्प्लाइज क्रेडिट सोसायाटी द्वारा मंदिर परिसर में फूल-हार, प्रसाद केंद्र शुरु किया गया है. जिसका उद्घाटन पूर्व सांसद सृजय विखे पाटिल के हाथों किया गया. जहां से साई भक्त बेहद वाजिब दरों पर फूल-हार, प्रसाद खरीद सकते है.