अब मंत्री जयकुमार गोरे आए विवादों के घेरे में
उबाठा सांसद संजय राऊत ने लगाया गंभीर आरोप

*एक महिला को नग्न फोटो भेजकर प्रताडित करने का मामला * गोरे के खिलाफ मंत्रालय के समक्ष महिला करेगी अनशन
मुंबई./दि. 5 – महायुति सरकार में मंत्री रहनेवाले धनंजय मुंडे व माणिकराव कोकाटे के बाद अब भाजपा नेता व ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे भी दिक्कतों व विवादों में फंसे नजर आ रहे है. शिवसेना उबाठा के सांसद संजय राऊत ने मंत्री जयकुमार गोरे को विकृत मानसिकता वाला बताते हुए कहा कि, जयकुमार गोरे ने शिवशाही के सरसेनापति खंबीरराव मोहिते के परिवार से वास्ता रखनेवाली एक महिला को अपना नग्न फोटो भेजते हुए उसके साथ विनयभंग व प्रताडना की है. जिसके चलते उक्त महिला अगले कुछ दिनों के दौरान विधान भवन व मंत्रालय के समक्ष आमरण अनशन भी करनेवाली है, ऐसा दावा भी सांसद संजय राऊत द्वारा किया गया.
मंत्री जयकुमार गोरे के खिलाफ बेहद गंभीर व सनसनीखेज आरोप लगाते हुए सांसद संजय राऊत ने कहा कि, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर अपने सभी ‘रत्नो’ की जांच करनी चाहिए. साथ ही जयकुमार गोरे जैसे मंत्री को तुरंत ही मंत्रिमंडल से बाहर निकाला जाना चाहिए. साथ ही संजय राऊत ने यह भी कहा कि, वे इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाएंगे और महिला सक्षमीकरण को लेकर बडी-बडी बाते करनेवाली केंद्र सरकार को सवाल भी पुछेंगे.
बता दें कि, सातारा जिले के माण-खटाव निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जयकुमार गोरे इस समय राज्य मंत्रिमंडल में ग्रामविकास मंत्री है. वर्ष 2016 में कांग्रेस में रहते समय जयकुमार गोरे के खिलाफ एक महिला को आपत्तिजनक फोटो भेजने के मामले में अपराध दर्ज हुआ था. जिसके बाद अपनी गिरफ्तारी को टालने हेतु गोरे ने सातारा जिला न्यायालय व मुंबई उच्च न्यायालय में अपील की थी परंतु अदालत ने गोरे की गिरफ्तारीपूर्व जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके चलते गोरे को गिरफ्तार कर 10 दिन जेल में भी रखा गया था. इस मामले को लेकर पीडित महिला द्वारा राज्यपाल को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि, उसके द्वारा वर्ष 2016 में दर्ज कराई गई शिकायत को जनवरी 2025 से कई वॉटस्ऐप ग्रुप पर वायरल किया गया. जिसके चलते पीडिता का नाम उजागर हो गया और उसकी बदनामी भी हुई. ऐसे में अब इस मामले ने एक बार फिर तुल पकडा है. जिसे लेकर शिवसेना उबाठा के सांसद संजय राऊत ने राज्य सरकार को घेरते हुए मंत्री जयकुमार गोरे को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग उठाई है.