अब मुनगंटीवार का भी लगेगा कैबिनेट में नंबर!
केंद्रीय गृह मंत्री शाह के दौरे के निकले संकेत

नागपुर/दि.26 – डेढ दिन के लिए नागपुर के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार की रात स्थानीय नेताओं के साथ कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही राजनीतिक हालात को लेकर भी चर्चा की तथा राज्य मंत्रिमंडल के कामकाज को लेकर भी संतोष जताया. ऐसे में अब मंत्रिमंडल में भाजपा के कोटे से रिक्त रहनेवाली जगह को भरे जाने की संभावना है और माना जा रहा है कि, जैसे हाल ही में अजीत पवार गुट वाली राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. उसी तरह विदर्भ क्षेत्र से भाजपा के अनुभवी नेता रहनेवाले सुधीर मुनगंटीवार को एक बार फिर मंत्री के तौर पर काम करने का अवसर मिल सकता है.
ज्ञात रहे कि, भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार चंद्रपुर जिले से वास्ता रखते है और अब तक 7 बार विधायक निर्वाचित हुए है और उन्होंने विभिन्न विभागों के मंत्री तथा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई. साथ ही चंद्रपुर जिले के विकास को नई उंचाई दी. परंतु इसके बावजूद उन्हें महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में मौका नहीं मिला था. जबकि उन्हें मंत्रिपद मिलने हेतु भाजपा के कई नेता बेहद आग्रही थे. ऐसे में अब चूंकि भाजपा के कोटे से एक मंत्रिपद खाली है. अत: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पश्चात माना जा रहा है कि, अब मुनगंटीवार को मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है.