अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब शरद पवार ही जाएंगे अजीत पवार के साथ

पूर्व मंत्री बच्चू कडू का सनसनीखेज दावा

मुंबई/दि.26 – सोलापुर जिले से वास्ता रखनेवाले शरद पवार गुट वाली राकांपा के 4 विधायक जल्द ही अजीत पवार गुट वाली राकांपा में जा सकते है. जिसे लेकर सामने आई खबर के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, अब तो ऐसे लगने लगा है कि, खुद शरद पवार ही बहुत जल्द अजीत पवार के साथ जा सकते है. पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा व्यंगात्मक अंदाज में किए गए इस दावे को लेकर अब अच्छी-खासी राजनीतिक चर्चाएं चलनी भी शुरु हो गई है.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने रायगढ किले पर स्थित वाघ्या कुत्ते की समाधि को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, रायगढ पर रहनेवाली वाघ्या कुत्ते की समाधि का सरकार ने परिक्षण करना चाहिए और उसकी समाधि वहां कैसे बनी इसकी जानकारी लेनी चाहिए. साथ ही बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, सरकार केवल झगडे लगाने का काम कर रही है. जिसकी वजह से अब हम पर समाधि लेने की नौबत आन पडी है.

Back to top button