अन्य शहरबुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

शेगांव में अब लोगों के नाखून गल रहे

पहले गंजे हो रहे थे ग्रामीण

* नई समस्या, लोग भयाक्रांत
बुलढाणा/ दि. 17- जिले के शेगांव संत नगरी के गांवों में अब लोगों के नाखून गलने और गिरने से खलबली मची है. पहले इन्हीं गांवों में सिर के बालों की बडी समस्या देखी गई थी. सैकडों लोगों के बाल झड रहे थे. कई लोग गंजे हो गये थे. अब नाखून विद्रुप हो जाने की शिकायत अनेक ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से की है. जबकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उपचार शुरू किया गया है एवं बीमारी की वजह का पता लगाया जा रहा है.
लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बालों के झडने संबंधी आयसी एमआर की रिपोर्ट दबाकर रखी. मरीजों को उनके हाल पर छोड दिया. अब नाखूनों की नई समस्या दर्जनों लोगों में देखी जा रही है. नाखून गलकर गिर रहे हैं. विद्रुप हो रहे हैं. जिससे क्षेत्र के लोग भयभीत हो गये हैं.

Back to top button