अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब शरद पवार की नजर पिचड पिता-पुत्र पर

पिचड को भाजपा से राकांपा में लाने के प्रयास शुरु

पुणे/दि. 16 – पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटिल को अपने पक्ष में करने के बाद अब राकांपा सुप्रिमो शरद पवार ने पूर्व मंत्री व आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता मधुकर पिचड को भी अपनी पार्टी में लाने हेतु प्रयास करने तेज कर दिए है. हालही में पवार और पिचड की भेंट हुई. जिसके बाद शरद पवार अगले सप्ताह अकोले के दौरे पर जाएंगे. जिसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.
बता दे कि, किसी समय कांग्रेसी रहनेवाले पूर्व मंत्री मधुकर पिचड तथा उनके बेटे व पूर्व विधायक वैभव पिचड ने सन 2019 में कांग्रेस छोडकर भाजपा में प्रवेश कर लिया था. हालांकि उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में वैभव पिचड को हार का सामना करना पडा था और राकांपा के किरण लहामटे ने चुनाव जीता था. लेकिन गत वर्ष राकांपा नेता अजीत पवार द्वारा की गई बगावत के बाद किरण लहामटे ने अजीत पवार का दामन थामा और वे महायुति सरकार में शामिल हो गए. जिसके चलते आगामी चुनाव में किरण लहामटे महायुति की ओर से प्रत्याशी रह सकते है. इस बात के मद्देनजर अब शरद पवार ने अकोले में मोर्चाबंदी करनी शुरु कर दी है. जिसके चलते हाल ही में शरद पवार ने पूर्व डिप्टी सीएम विजयसिंह मोहिते पाटिल को अपने पक्ष में कर लिया. वहीं अब पिचड पिता-पुत्र को भी राकांपा में शामिल करने की तैयारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button