अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब प्रत्येक दुपहिया के साथ कंपनी को देना होगा दो हेल्मेट

भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा

नई दिल्ली/दि.1 – अब देश में बेचे जानेवाले प्रत्येक दुपहिया वाहन के साथ दुपहिया उत्पादक कंपनियों को आयएसआय प्रमाणित दो हेल्मेट देना बंधनकारक रहेगा, ऐसी घोषणा केंद्रीय भूतल परिवहन व महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा की गई है.
दिल्ली में आयोजित वाहन शिखर परिषद में उपरोक्त घोषणा करने के साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, हेल्मेट का प्रयोग करना लोगों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद आवश्यक है. भारतीय दुपहिया हेल्मेट उत्पादक महासंघ (टीएचएमए) ने केंद्रीय मंत्री गडकरी की घोषणा का समर्थन किया है. महासंघ द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी. इस परिषद में गडकरी ने कहा कि, भारत में प्रति वर्ष 4.80 लाख सडक हादसे घटित होते है. जिनमें औसतन 1.88 लाख लोगों की मौते होती है. इसमें से 66 फीसद लोक 18 से 45 वर्ष आयु गुट वाले रहते है. दुपहिया वाहनों के हादसे में प्रति वर्ष 59 हजार लोगों की मौते होती है. जिसमें से 50 फीसद लोगों की मौते हेल्मेट नहीं पहनने की वजह से होती है. ऐसे समय यदि सिर पर हेल्मेट रहे तो उससे सुरक्षा मिलने के साथ ही जान भी बच सकती है. वहीं हेल्मेट के अभाव की वजह से सिर और गर्दन पर चोट लगने की वजह से कई बार दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मौत होती है. इसके अलावा हेल्मेट के चलते आंखों को भी तेज हवा, धुल व किटाणुओं से संरक्षण मिलता है.

Back to top button