अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब मालेगांव बम विस्फोट मामले का फैसला 31 जुलाई को

एनआईए विशेष अदालत ने मुंबई हाईकोर्ट से मांगी मुदत

मुंबई/दि.8- मालेगांव बम विस्फोट मामले का निर्णय सुनाने की तारीख को कुछ समय के लिए आगे धकेल दिया गया है. आज एनआईए की विशेष अदालत ने आरोपियों को सजा सुनाने हेतु मुंबई उच्च न्यायालय से 31 जुलाई तक का समय मांगा. जिसके चलते अब यह माना जा रहा है कि, अब एनआईए के अदालत द्वारा 31 जुलाई को ही इस मामले का फैसला सुनाया जाएगा.
बता दें कि, 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में एक मस्जिद के पास बम विस्फोट हुआ था. जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस मामले में भोपाल से भाजपा की पूर्व सांसद रहनेवाली साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर व पूर्व लेफ्टीनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित कुल 12 आरोपी नामजद है. जिन पर आतंकी षडयंत्र रचने, हत्या करने व धार्मिक उन्माद फैलाने जैसे आरोप है. आज सभी आरोपियों सहित मालेगांव बम विस्फोट मामले के पीडित भी अदालत पहुंचे थे. मालेगांव बम धमाका मामले की जांच करनेवाली एनआईए ने मुख्य आरोपी प्रज्ञासिंह को इससे पहले क्लिनचीट दे दी थी. परंतु अदालत ने कहा था कि, सभी आरोपियों को मुकदमें की सुनवाई का सामना करना पडेगा. पश्चात अप्रैल 2025 में एनआईए ने यू-टर्न लेते हुए मुंबई की विशेष अदालत में याचिका दाखिल कर कहा था कि, आरोपियों को निर्दोष मानना पूरी तरह से गलत है और उन्हें कडी सजा होनी चाहिए. ऐसे में अब सभी निगाहें एनआईए की विशेष अदालत द्वारा इस मामले में सुनाए जानेवाले फैसले की ओर लगी हुई थी. परंतु एनआईए की विशेष अदालत ने फैसला सुनाने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय से 31 जुलाई तक समय बढाकर दिए जाने की मांग की है. जिसके चलते अब यह माना जा रहा है कि, मालेगांव बम विस्फोट मामले में फैसला 31 जुलाई को आएगा.

Back to top button