अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अब नागपुर की यात्रा होगी और फर्राटेदार

अमरावती मार्ग का फ्लायओवर साबित होगा गेम चेंजर

नागपुर/दि.18 – नागपुर से वाडी के बीच अमरावती महामार्ग पर अक्सर होने वाले ट्रैफिक जाम से अब पूरी तरह राहत मिलने वाली है. क्योंकि राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण द्वारा रिकॉर्ड समय के भीतर नागपुर के निकट वाडी में करीब ढाई किमी की लंबाई वाला उडानपुल बनाकर तैयार कर दिया गया है तथा इस फ्लायओवर को आज सुबह से टेस्टींग के उद्देश्य से सर्वसामान्य वाहन चालकों हेतु शुरु कर दिया गया है.
बता दें कि, वाडी में 10 नंबर के नाके से शुरु होने वाले इस उडानपुल की लंबाई ढाई किमी है. ऐसे में अब वाडी टी प्वाईंट पर ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा, बल्कि अब इस फ्लायओवर के जरिए वाहन चालक वाडी शहर के उपर से होते हुए अमरावती की ओर आवाजाही कर सकेगे. जिसके चलते अब अमरावती से नागपुर आने-जाने में लगने वाला समय भी घट जाएगा.

Back to top button